राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद), : गोविंदपुर थाना अंतर्गत बगसुमा नेरो मोड़ के समीप एनएच-2 पर बुधवार की सुबह काले रंग की स्कॉर्पियो संख्या- जेएच10 बीजेड / 6710 अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। इससे स्कॉर्पियो में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में निरसा की तरफ से धनबाद की ओर जा रहा था। इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो पुलिया का रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर गोविंदपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया। अभी घायलों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *