पुलिस पर पथराव, रोड़बोजी, उग्र भीड़ ने वाहनों को फूंका

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी में गुरुवार की शाम दो नाबालिग लड़ियों को छत से युवक ने फेंक दिया.इस घटना में जख्मी हुई दोनों नाबालिग बहनों को परिजन उपचार के लिए पीएमसीएच लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने एक बहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी बहन का उपचार किया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाजार समिति में फल का कारोबार करने वाले यूपी देवरिया निवासी नंद प्रसाद गुप्ता की दो नाबालिग में 13 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी और दस वर्षीय शालू कुमारी को सनकी युवक ने पांच मंजिला भवन के छत से फेंक दिया. इस घटना सालोनी की मौत हो गयी,जबकि शालू गंभीर तौर जख्मी है, जिसे उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने हंगामा आरंभ कर दिया. हंगामा के दौरान ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची , उसके बाद पुलिस पर भी पथराव व रोड़बाजी की गयी. इतना ही आक्रोशित लोगों ने ऑटो व अन्य वाहनों में आग लगा दिया . हंगामा इस कदर बढ़ा की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दूसरे थानों की पुलिस के साथ एसडीओ मुकेश रंजन व डीएसपी अमित शरण भी घटना स्थल पर पहुंचे. फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया.
डीएसपी अमित शरण ने बताया कि सन्नी नामक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना उस समय घटी है, जब दोनों बहन छत पर फैलाने गयी थी, जहां पहले से आरोपित युवक छत पर था, उसने ही घटना को अंजाम दिया है. लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूछताछ में लगी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *