गया ब्यूरो
गया। नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी को स्कूल से जोड़ने का विरोध करते हुए सोमवार को बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र समर्पित किया गया है।मांगपत्र के माध्यम से मांग किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए प्रतिमाह सरकार भुगतान करें ।वही मांगपत्र में कहा कि 2018 के हुए समझौते को लागू करते हुए लंबित मानदेय को सरकार जल्द भुगतान करें ।नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा ईसीसीई केवल आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओ के माध्यम से प्रदान की जानी चाहिए ।वही मांगपत्र में कहा कि पोषण ट्रैक्रर के नाम पर सेविकाओं का उत्पीड़न बंद करें ।आंगनबाड़ी में उचित पूरक पोषाहार के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं। इस मौके पर सेविका सहायिका संघ के जिला मंत्री मंजू कुमारी, जिला अध्यक्ष अनिता झा, हेमंती कुमारी ,मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ,रेनू कुमारी ,सुनीता कुमारी ,संगीता कुमारी, अरफा परवीन, कुंदन कुमार ,कौशल किशोर आदि उपस्थित थे।