रौषण
महुदा-(धनबाद) : स्वास्थ्य विभाग की और से रविवार को कोरोना वेक्सिन की दुसरी डोज महुदा क्षेत्र के तीन पंचायतों में मोबाईल वैन के द्वारा गांव गांव में भ्रमण कर कोरोना का टीका लगाया गया। मोबाइल वैन में मौजूद एएनएम ऐनी रंजीता के द्वारा को- वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया। इसके अलावे तिनो पंचायत के सचिवालयों में भी को- वैक्सीन का शिविर लगाया गया। एएनएम एनी रंजीता कुंकल ने बताया कि तिनों पंचायत में कुल 65 लोगों का ही दुसरा डोज का टीका लगा। ग्रामीण क्षेत्र में टीका लगाने के प्रति लोगो में जागरुकता की कमी है। उसे जागरुक करने की जरूरत है तभी टीकाकरण सफल होगा। सहयोगी में साक्षरता वाहिनी के भागीरथ सिंह, जानकी देवी, विनोद महतो, सहिया माला देवी, लक्ष्मी देवी, सुनिता देवी, खुशबु देवी आदि उपस्थित थे।