राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद), : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना के तीसरी लहर की अपर्याप्त तैयारी को लेकर भाजपा विधायक 3 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाले विधान सभा सत्र में सरकार को घेरने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि कोरोना के पहले और दूसरे लहर में सिर्फ और एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही सेवा ही संगठन के मूल मंत्र के साथ लोगों की सेवा की। उक्त बातें
हरदेव राम स्मृति भवन गोविंदपुर में भाजपा धनबाद ग्रामीण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक प्रशिक्षण शिविर में कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने तथा संचालन जिला महामंत्री दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित भाजपा धनबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमंडलीय आईटी संयोजक मिल्टन पार्थ सारथी, इस अभियान के जिला संयोजक फिरोज दत्ता, सह संयोजक , कविता बर्णवाल और आईटी सेल के प्रभारी फुलचंद मंडल ने धनबाद ग्रामीण के प्रत्येक मंडल से आए संयोजक, सह संयोजक एवं आईटी सेल के प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया ताकि वे अपने अपने मंडल में सुचारू रूप से इस अभियान को चला सके और इस कोरोना महामारी में लोगों को मदद पहुंचा सके। मंडल से आए हुए प्रत्येक संयोजकों को एक-एक कोरोना किट प्रदेश के तरफ से दिया गया, जिसमें एक ऑक्शीमीटर, एक थार्मल टेम्प्रेचर स्क्रीनिंग यंत्र और भी बाकी सभी जरूरी सामान दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य भाजपा द्वारा गठित स्वास्थ्य स्वयं सेवक की टीम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कैसे लोगों को इस महामारी से बचा सके उसकी पूरी जानकारी देना ताकि लोगों को मदद पहुंचाया जा सके। उक्त कार्यक्रम में जिला मंत्री संजय महातो ,राज किशोर महातो , मैथन मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह आदि अन्य शामिल थे।