प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : सिंदरी विधानसभा क्षेत्र भीतिया पंचायत में इब्राहिम अंसारी के नेतृत्व में खेती के विकास के लिए कृषि केंद्र सेंटर का उदघाटन झामुमों नेता मुकेश कुमार सिंह ने किया। कृषि केंद्र के उदघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमों नेता मुकेश कुमार सिंह समेत भीतिया पंचायत के मुखिया सलमा बीबी, झामुमों नेता ऐजाज मल्लिक, कांग्रेस नेता सद्दाम अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। झामुमों नेता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कृषि केंद्र के खुलने से पंचायत के किसानों को नि:शुल्क बीज और खाद का वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्नत खेती के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि पंचायत के किसानों को जब भी उनकी जरूरत होगी वे उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और राज्य सरकार से भी पंचायत के विकास के लिए पहल करने की बात बतायेंगे। मौके पर गुड्डू अंसारी, बिट्टू दास, झगरू महतो, विकास महतो, साजिद अंसारी, तैयब अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, नसीम अंसारी, बबलू यादव समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।