हावड़ा में समर्थ नारी समर्थ भारत कार्यालय का उद्धघाटन
बंगाल में महिलाओ की समस्यायों को लेकर आन्दोलन तेज होगा – माया श्रीवास्तव

हावड़ेआज पश्चिम बंगाल के हावड़ा मे मल्लिक फटक मुहल्ले में समर्थ नारी समर्थ भारत कार्यालय का उद्धघाटन संगठन के पश्चिम बंगाल प्रभारी व राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने की। उद्धघाटन कार्यकम की अध्यक्षता गीता वर्मा , संचालन रीना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सुधा वर्मा ने की।
इस अवसर पर श्रीमति श्रीवास्तव ने उपस्थित महिलाओ से आह्वान किया कि वे महिलाओ की समस्याओं के निदान के लिए सब मिलकर आगे बढ़े। जल्द ही संगठन की ओर से पश्चिम बंगाल में महिलाओ को घरेलू उदयोग का प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित करेंगी। महिलाओ को अपने पैर पर आज के समय खड़ा होने की जरुरत है। महिलाओ की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना आवश्यक है। तब ही हम उनके समस्याओं को दूर करने में आगे आ सकते है।
श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा आज के समाय मे महिलाएं पुरुष के साथ कंधे मिलाकर चल रही हैं लेकिन फिर भी भारत के कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयाप्त शिक्षा प्रणाली और संसाधनों की कमी के कारण,अधिकांश ग्रामीण महिलाओं को अभी भी अपनी आर्थिक अस्थि में सुधार करने का अवसर नही मिलता ।
श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा घर बैठे महिलाएं पार्ट टाइम में कई तरह की रोजगार कर सकती हैं जैसे सिलाई,बुनाई कसीदा करी कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर,पेंटिग मेंहदी अचार पापड़ कितने तरह के रोजगार जो आसानी से कर सकती हैं । इतना ही नहीं आप घर बैठे ऑनलाइन भी टियूटरिंग सेंटर खोल सकती हैं
हावड़ा की संजोजिका गीता वर्मा ने कहा ये सभी उध्योग घर बैठे महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है इन व्यवसाइक विचारों के जानने के बाद कोईभी महिला रोजगार कर सकती हैं
सुधा वर्मा रिणा सिंह सहित उपस्थित सभी महिलाओं ने श्रीमती श्रीवास्तव से कहा जल्द से जल्द प्रशिक्षण शिविर लगाया जाए ताकि महिलाओं प्रशिक्षित किया जाए
इस अवसर पर मौजूद महिलाओ में संगीता शर्मा ,रीता बनर्जी , गौरी साव,अंजू देवी , राखी सेठ, सीमा सिंह,रूपा साव,अनिमा बनर्जी , वीणा झुनझुनवाला,गीता घोष, कनक लता जैन ,रिंकू बोस,सरोज जैन ,बबली रानी,सीमा चटर्जी , कविताघोष , इंद्रानी ,रश्मि वेन , विजेता सिंह ,कुमकुम जोषी,रूपा दत्ता,सुनीता दत्ता आदि मौजूद थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *