अमेठी से राजनीति चमकाने वाले परिवार ने यहा के लोगो को शुद्ध पीने का पानी भी उपलब्ध नही कराया-स्मृति
अमेठी नगर मे स्मृति का राजेश मसाला ने किया भव्य स्वागत, फूलो की वारिश के साथ हुई आतिशबाजी
अमेठी ब्यूरो
अमेठी 1 केंद्रीय महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी के बेनीपुर मे 7 करोड 25 लाख की लागत से बने 50 वेड के आयुर्वेद चिकित्सालय सहित 16 करोड 51 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से जो परिवार अमेठी से चुनकर दिल्ली जाता रहा, वहां अपनी राजनीति को यही की बदौलत चमकाता रहा पर अमेठी के लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की ।
स्मृति ईरानी ने कहा कि जब से देश में आयुष मंत्रालय की स्थापना हुई है उसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं आज इसकी मार्केट एक लाख करोड़ की है कोरोना के दौरान आयुर्वेद को लेकर लोगों के बीच नई चेतना का संचार हुआ है और आयुर्वेद की दवाएं , जड़ी बूटियों ने हमारी कोरोना से लडने काफी मदद की। स्मृति ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के दौरान किसी को भूखा नहीं रहने दिया देश के 80 करोड़ एवं अमेठी के 14 लाख परिवारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है स्मृति ने कहा कि किसान स-म्मान योजना के तहत अमेठी के ढाई लाख किसानों को फायदा मिल रहा है
स्मृति ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि लोग लंबे समय तक अमेठी से चुनकर गए लेकिन यहां के विकास की विषय मे नही सोचा कृषि विज्ञान के स्थापना यहां तब हुई जब केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी खाद का रैक सेंटर गौरीगंज में तब स्थापित हुआ जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी यहा से राजनीति चमकाने वालो ने अमेठी को विकास की दौड़ में बहुत पीछे ढकेल दिया लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनी है यहां विकास कार्य बहुत तेजी में हो रहा है चिकित्सा के क्षेत्र में तमाम काम हुआ मेडिकद चिकित्सालय का आज लोकार्पण किया गया
स्मृति ने कहा कि अमेठी मेरा घर है परिवार है परिवार की देखभाल कैसे की जाती है यह मुझको पता है , मैं जो कहती हूं वह करती आप सब ने देखा है । कोरोना महामारी के दौरान कोरोना की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजना पड़ता था लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐसी व्यवस्था की कोरोना की जाँच अमेठी में हो रही है । उन्होंने बताया कि मैं अमेठी में हूं या बाहर मैं हर पल अमेठी की खबर रखती मैं प्रशासन के संपर्क में रहती हूं और मेरा यह साफ अधिकारियो से कहना है कि मेरी अमेठी के लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। आज बेनीपुर में ही वाटर एंड इंडिया संस्था के सहयोग से मल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्मित कराए गए एफएसडी प्लांट का लोकार्पण भी किया
इससे पूर्व अमेठी नगर की सीमा मे प्रवेश करते ही जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला द्धारा स्मृति का भव्य स्वागत किया गया पूरे नगर मे स्मृति ईरानी का काफिला जिस जिस तरफ से गया वहां फूलों की बारिश हुई उमड़े जन शैलाब ने स्मृति ईरानी और राजेश जिंदाबाद के नारे लगाए , उत्साहित लोगों ने आतिशबाजी की\