धनबाद ब्यूरो
सिंदरी-(धनबाद) : श्रीश्री मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा व शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ शुरू हुई। सर्वप्रथम बनारस से आए हुए श्री आशीष त्यागी जी महाराज जो कि बनारस से आए हैं। उन्होंने मंत्र उच्चारण के साथ कलश यात्रा शुरू करवाई बनारस से आए हुए महाराज गण उपस्थित रहे। श्रीश्री मारुति नंदन महायज्ञ पंचमुखी बजरंगबली मंदिर गौशाला मोड़ में 20 फरवरी को श्री राम कथा पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, आरणी मंथन एवं अग्नि स्थापन व राम कथा दोपहर 2बजे से होगी। 26 फरवरी को कथा समापन और हवन पूर्णाहुति एवं महा भंडारा प्रसाद वितरण के साथ श्रीश्री मारुति नंदन महायज्ञ की समापन होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीश्री मारुति नंदन महायज्ञ के अध्यक्ष वह मुख्य यजमान सत्येंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मुन्ना दुबे, गणेश सिंह, धीरज सिंह, शशि सिंह, अजय सिंह, मिथुन बाल्मीकि, राकेश सिंह, नृपेंन्द्र झा, अशोक सिंह, प्रशांत दुबे, रंजीत पाठक, अनूप मुखर्जी, नागेंद्र सिंह, संजय सिंह, विदेशी सिंह, करीमन पांडेय, विजय पांडेय, दिनेश सिंह, बृजेश सिंह, प्रकाश, महेंद्र पांडे, गोपाल महतो, रंजीत सिंह, सावित्री पांडे, राजकुमारी, संपा शील, सुषमा श्रीवास्तव, रंजना शर्मा आदि अन्य शामिल थे।