टोक्यो : टोक्यो पैरालंपिक खेल में भारत को रविवार को तीन पदक मिले जिससे भारत के आज खेल प्रेमियों के बीच जबर्दास्य उत्साह नजर आया । टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में आज का दिन भारत के लिए शानदर रहा है। आज भारतीय खिलाडियों ने दो रजत पदक और एक कांस्य पदक जितने में सफलता हासिल की ।
भारत के पदक का खाता सबसे पहले टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने रजत जीतकर । उसने दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी चीन की झोउ के बीच गोल्ड मेडल मैच खेला जिसमें झोउ ने 3-0 से मैच अपने नाम किया, इसके साथ ही भाविना ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली भाविना पहली खिलाड़ी बन गई हैं ।
इसके बाद दूसरा रजत पदक हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता । पुरुषों के हाई जंप के फाइनल में भारत के निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीत कर भारत के लिए दूसरा मेडल हासिल किया । पुरुषों के हाई जंप के फाइनल में भारत के निषाद कुमार ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी करने के साथ ही दूसरे प्रयास में 2.06 मीटर की जंप लगाई।
तीसरा मेडल, डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार और उसे ब्रॉन्ज मेडल मिला । विनोद कुमार ने भारत को पैरालंपिक में तीसरा मेडल दिलाया ।
इके अतिरिक्त आर्चरी में ज्योति बालियान और राकेश की जोड़ी क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई है। उन्हें तुर्की की ओ क्योर और बी कोरकमाज की जोड़ी ने हराया।