बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) एवं सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विस कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 2 दिसंबर से धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन होने जा रहा है। उक्त जानकारी बुधवार को आयोजकों ने यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि झारखण्ड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन, कोयलांचल में उद्योग एवं व्यवसाय के विकास को लेकर कृत संकल्पित है। कोयलांचल में उद्योगों एवं व्यवसाय को सुगम बनाने के प्रयासों में लगातार अग्रसर भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन आगामी 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होने जा रहा है। पूर्ण रूप से वातानुकूलित यह ट्रेड फेयर स्टेट ऑफ़ आर्ट डिजाईन के साथ -साथ यहाँ के उद्योगों को एक बाज़ार उपलब्ध कराने से लेकर बिटूबी तथा स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार से समन्वय स्थापित का एक माध्यम भी बनेगा। जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने बताया कि धनबाद में अपनी तरह का यह पहला ट्रेड फेयर है, इसमें सात देशों थाईलैंड, मलेशिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दुबई, सिंगापूर और स्विजरलेंड के अलावे देश के लगभग 15 राज्यों के स्टाल होंगे। ट्रेड फेयर में 200 स्टाल होंगे। ट्रेड फेयर का उद्घाटन 2 दिसंबर को चार बजे शाम में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता करेंगे। 5 दिसंबर को झारखण्ड विधानसभा के स्पीकर रबिंन्द्रनाथ महतो ट्रेड फेयर में आएंगे। उनके साथ-साथ धनबाद के उपायुक्त संदीप कुमार सिंह के अलावे कई प्रशासनिक पदाधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।अमितेश सहाय ने बताया कि इस ट्रेड फेयर में धनबाद के भी कई स्टॉल लगेंगे जिससे कि धनबाद के उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके। सीसीजी मार्केटिंग की तरफ से चंदन बनर्जी ने बताया कि ट्रेड फेयर में जिन सात देशों के स्टाल लगेंगे उनमे बांग्लादेश के स्टाल में जामदनी एवं तासेर सिल्क साड़ी, मलेशिया-फाउंटेन, अफगानिस्तान-ओनिक स्टोन और ड्राई फ्रूट्स, दुबई का पर्फ्यूम, थाईलैंड के स्टाल में ज्वेलरी और सिंगापूर के स्टाल में खास तरह के स्विट्जरलैंड के स्टीम आयरन प्रदर्शनी लगेगी।