दक्षिण गोवा में मो. सलीम के साथ समाजसेवी विजय कुमार

समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के 227 दिन पूरे

vijay shankar 

दक्षिण गोवा (गोवा) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के 227 दिन पूरे हो गए हैं । समाजसेवी विजय कुमार ने गोवा पहुंच कर रात्रि विश्राम कर आगे की यात्रा शुरू की है । इसी के साथ 19 राज्यों की पैदल यात्रा समाजसेवी विजय कुमार ने पूरा कर लिया है ।

इससे पहले 226 वे दिन समाजसेवी विजय कुमार ने दक्षिण गोवा जिले के प्रिओल में रात्रि विश्राम किया । समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात 47 वर्षीय मोहम्मद सलीम से हुई जो फर्नीचर का व्यवसाय कर जीवन चला रहा है । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार का उद्देश्य बहुत अच्छा है लेकिन आज देश में परिस्थिति बदली हुई । पढ़े लिखे लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा और यह मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने को विवश है । उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार वन वे की तरह चल रही है , ऐसे में समाजसेवी विजय कुमार की मांग व्यवस्था परिवर्तन और युवाओं की 80 फीसदी भागीदारी दिलाने की बात पूरी कैसे हो सकती है ? उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार वर्तमान में जिस परिस्थितियों में तिरंगा लेकर घूम रहे हैं , वह विपरीत परिस्थिति है फिर भी मैं उनकी यात्रा की सफलता की कामना करता हूं ।

समाजसेवी विजय कुमार ने गोवा की खूबसूरत छटाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गोवा खूबसूरती से सराबोर है और यही कारण है कि लोग गोवा जाना पसंद करते हैं , छुट्टियां बिताना व हनीमून मनाना पसंद करते हैं । उन्होंने कहा कि गोवा के बाद उनकी यात्रा महाराष्ट्र की और बढ़ चली है । समाजसेवी विजय कुमार के साथ भारत पैदल यात्रा दल में निरंजन कुमार और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *