भारत पैदल यात्रा : 128 वा दिन: छतीसगढ़ के महासमुंद में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
महासमुंद (छतीसगढ़) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 128 वे दिन छतीसगढ़ के महासमुंद जिले के जामपाली में रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां युवाओं ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया और फिर आगे के लिए रवाना भी किया ।
जिले के बसना में एक युवा रमेश सेठिया ने समाजसेवी विजय कुमार की पदयात्रा की तारीफ की और कहा कि वह युवाओं के लिए जिस तरह यह काम कर रहे हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि युवाओं की ताकत से ही देश में परिवर्तन लाया जा सकेगा और उन्हें जागरूक करने के लिए ही समाजसेवी विजय कुमार पदयात्रा कर रहे हैं इसलिए हम उनकी सफलता की कामना करते हैं ।
इस मौके पर एक अन्य युवा किसान बिमल बालेश्वर ने समाजसेवी विजय कुमार की पैदल यात्रा को उचित बताया और यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए व भारत यात्रा सफल हो इसके लिए अपने खेत से उपजाया हुआ एक कद्दू भेँट करके पैदल यात्रा दल को अपना प्यार व समर्थन दिया । किसान ने दल के सदस्य निरंजन सिंह को कददू सौपकर अपना प्रेम दिखाया और कहा कि सभी युवा वर्ग के लोगों को सहयोग करना चाहिए और प्रोत्साहित करना चाहिए । भारत पैदल यात्रा दल में निरंजन सिंह और शिवम झा भी समाजसेवी विजय कुमार के साथ चल रहे हैं ।