भारत पैदल यात्रा का 28वा दिन : हासीमारा (बंगाल) में रात्रि ठहराव
विजय शंकर
हासीमारा (बंगाल) : भारत पैदल यात्रा के 28 वें दिन बंगाल के हासीमारा (अलीपुरद्वार ) में समाजसेवी विजय कुमार का रात्रि विश्राम हुआ । यहाँ के कुछ स्थानीय युवाओं ने युवाओं के लिए की जा रही भारत पैदल यात्रा को पूरा सपोर्ट किया और कहा कि युवाओं को इससे नयी दिशा मिलेगी और युवा वर्ग अपने हक़ के लिए आगे आयेंगे । अलीपुर द्वार के एक युवक संजय कुमार ने समाजसेवी को 600 रुपए के साथ एक गमछा भी दिया और यात्रा की सफलता के लिए शुभकामना भी दी ।
हासीमारा (बंगाल) के अग्रसेन धर्मशाला के प्रभारी और व्यवसाय समिति के चेयरमैन समाजसेवी सुरेश कुमार गोयल ने कहा कि बिहार से चल कर चार लोगों का दल भारत पैदल यात्रा पर चल रहा है और युवा से अधिक उम्र का आदमी समाजसेवी विजय कुमार पैदल यात्रा युवाओं के लिए कर रहे हैं, यह बहुत गर्व की बात है । उन्होंने कहा कि समाज सेवा में रहना और युवाओं के लिए कुछ करना, एक काफी महत्व की बात है । उन्होंने कहा कि युवाओं को जागृत करने का काम भारत पैदल यात्रा से होगा और इसके लिए समाजसेवी विजय कुमार निश्चित रूप से एक अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं । युवा होकर मैं उनके इस कार्य से शर्मिंदा हूं क्योंकि युवा से बढ़कर समाजसेवी विजय विजय पूरे भारत की पैदल यात्रा कर यह बड़ा कार्य कर रहे हैं, यह काफी प्रशंसनीय है ।
अलीपुरद्वार के शेर आलम ने भी भारत पैदल यात्रियों के दल का स्वागत किया । चार सदस्यीय पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार, लालमोहन और शिवम झा यात्रा में साथ चल रहे हैं ।