भारत पैदल यात्रा : 175 वे दिन विल्लुपुरम (तमिलनाडु ) में रात्रि विश्राम

विजय शंकर
विल्लुपुरम (तमिलनाडु ) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 175 वे दिन पुडुचेरी से निकलकर तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के इरुवेलपट्टू में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया । यहां समाजसेवी विजय कुमार के साथ के. नंदकुमार ने विचारों का आदान प्रदान किया । भारतीय मशहूर संगम, पांडिचेरी के के. नंद कुमार ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा एक अच्छे उद्देश्य के लिए हो रही है, मैं इस यात्रा की सफलता की कामना करता हूं । उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं को तरजीह मिलती है मगर संसाधनों की कमी के कारण ढेर सारे पढ़े-लिखे युवा रोजगार पाने से वंचित हो जाते हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए विशेष तौर पर संभावनाएं तलाशने की जरूरत है ।
वही समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन आज समय की मांग है और व्यवस्था परिवर्तन से ही देश का कल्याण संभव है । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।