भारत पैदल यात्रा के 223 वे दिन कर्नाटक के धरवाड़ जिले के रामनगर में रात्रि विश्राम
vijay shankar
धरवाड़ (कर्नाटक) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के 223 वे दिन कर्नाटक के धरवाड़ जिले के रामनगर में रात्रि विश्राम के लिए दल रुका । यहां समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात युवा चिकित्सक मंजुनाथ हलियाल से हुई । मंजूनाथ ने समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा की सराहना की और खुशी का इजहार किया । उन्होंने कहा कि मैं समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा के लिए ऑल दी बेस्ट कहता हूं । हुबली, कर्नाटक में प्रैक्टिस करने वाले 30 वर्षीय मंजूनाथ में कहा कि भारत पैदल यात्रा चलना बड़ा मुश्किल का काम है मगर इस यात्रा में पैदल यात्री को विभिन्न राज्यों की सभ्यता संस्कृति, वहां के वातावरण और वहां की समस्याएं से रूबरू होने का मौका मिल जाता है । भारत पैदल भ्रमण का सबसे लाभकारी पक्ष यही है । उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए और देश में परिवर्तन के लिए जो समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं, मैं उसकी सराहना करता हूं ।
इससे पहले समाजसेवी विजय कुमार ने यात्रा के 222 वे दिन कर्नाटक के धरवाड़ जिले के मुगड़ मैं रात्रि विश्राम किया था । भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन कुमार और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।