भारत पैदल यात्रा 107 वे दिन रांची के बुंडू में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
रांची । समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 107 वे दिन झारखंड के रांची के बुन्द्रू में पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम किया । रांची पहुंचने पर युवाओं ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया और भारत पैदल यात्रा की सफलता की कामना की । समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत रांची जिले के गुगरी तमार में सुनील गुप्ता ने किया । सुनील गुप्ता ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार युवा वर्ग और समाज के हमेशा सेवारत रहते है और युवाओं के हित के लिए भारत पैदल यात्रा करके उन्होंने एक सराहनीय काम किया है ।
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की रांची शाखा के युवाओं ने प्रदीप साहू के नेतृत्व में रांची शहर में पहुँचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया । प्रदीप साहू ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार ने युवाओं की 80 फ़ीसदी भागीदारी मांगी है और उससे ही देश में व्यवस्था परिवर्तन संभव हो पाएगा । उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर जब जवाबदेही होगी तो देश में व्यवस्था परिवर्तन की बयार बहेगी और देश का सर्वांगीण विकास होगा ।
भारत पैदल यात्रा का 108 वे दिन रांची शहर में रात्रि विश्राम
समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि पढ़े लिखे लोग और सरकार के ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता अगर व्यवस्था परिवर्तन के लिए अपने आप को परिवर्तित करते हैं तो उससे देश का भला होगा और बदलाव भी आएगा। देश में व्यवस्था परिवर्तन तभी संभव है जब देश के सारे ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता भ्रष्टाचार से दूर रहें । आज पूरा देश पूरब से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक अगर देखा जाए राजनेताओं के घोटाले, ब्यूरोक्रेट्स के भ्रष्टाचार देश की प्रगति में बाधक बने हैं । चाहे बिहार हो या झारखंड या फिर कोई राज्य, सभी जगह पर ऐसी शिकायत प्रकाश में आ चुकी हैं और जब तक देश को चलाने वाले ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता भ्रष्टाचार से दूर नहीं होंगे तब तक देश में ना बदलाव आएगा और न ही व्यवस्था में परिवर्तन हो सके । समाजसेवी विजय कुमार के साथ भारत पैदल यात्रा में निरंजन सिंह और शिवम झा भी दल में शामिल हैं ।