भारत पैदल यात्रा 127 में दिन महासमुंद (छत्तीसगढ़) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
महासमुंद (छत्तीसगढ़) : बिहार की राजधानी पटना से 26 जनवरी 2022 को व्यवस्था परिवर्तन को लेकर भारत पैदल यात्रा पर निकले समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 127 में दिन छत्तीसगढ़ राज्य में पहुंच गया है । 127 वें दिन भारत पैदल यात्रा दल छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले के बसना गांव में एक पेट्रोल पंप रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां युवाओं ने दल के लोगों को उत्साहित किया और अपना समर्थन दिया । भारत पैदल यात्रा दल में निरंजन सिंह और शिवम झा भी समाजसेवी विजय कुमार के साथ चल रहे हैं ।
भारत पैदल यात्रा : 126 वें दिन उड़ीसा के सुहेला में हुआ रात्रि विश्राम
इससे भारत पैदल यात्रा 126 वें दिन उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित उड़ीसा के बरगारह जिले के सुहेला में पेट्रोल पंप पर दल के सदस्यों ने रात्रि विश्राम किया, यहां स्थानीय युवक आजाद त्रिपाठी ने जिले के कारापाली में समाजसेवी विजय कुमार से मुलाकात की । युवक आजाद त्रिपाठी ने समाजसेवी विजय कुमार की तारीफ की और कहा कि समाजसेवी विजय कुमार के साथ बातचीत में वे नेकदिल इंसान लगे है । उनकी बातों से मुझे काफी अच्छा लगा । नौजवान युवाओं के लिए वह पूरे भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं, यह बड़ी बात है । उनके विचार को सुनकर हम युवाओं को भी एक नई ऊर्जा मिल गई है । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा की सफलता की कामना करते हैं । वही बरपाली में भी समाजसेवी विजय कुमार का कई युवाओं ने स्वागत किया और उनकी यात्रा को समर्थन दिया ।