सुभाष निगम/विजय शंकर

नई दिल्ली/पटना । भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी पांचवी सूची जारी कर लोकसभा में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । बिहार में पटना साहिब सीट से फिर पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र सीट से पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव को ही उतारा है ।

रामकृपाल यादव

बिहार भाजपा ने इस बार चार नए चेहरों को मैदान में उतारा है। पटना साहिब के सीट से राज्यसभा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा के बेटे ऋतुराज सिन्हा खड़े होने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी मगर वे फेल हो गए और भाजपा ने फिर से रविशंकर प्रसाद पर ही दांव खेला।

PRESS RELEASE–5th list of BJP candidate for GE to the Lok Sabha 2024 on 24.03.2024 (1)

जिन सांसदों का टिकट कटा है, उनमें सबसे बड़ा नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का है। अश्विनी चौबे की जगह भाजपा ने इस बार पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी पर भरोसा जताया है। ऐसा माना जा रहा है की एम्बुलेंस विवाद में अखबारों और डिजिटल में अश्विनी चौबे छा गए थे और इनकी छवि के चलते भाजपा भी शर्मसार हो गई थी।

इसके अलावा, मुजफ्फरपुर सीट पर अजय निषाद की जगह राजभूषण निषाद को टिकट दिया है। वहीं सासाराम से छेदी पासवान का टिकट इस बार कट गया है। उनकी जगह शवेश राम को उम्मीदवार बनाया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *