नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

गाजियाबाद। प्रताप विहार स्थित सामाजिक संस्था ‘निभा फाउंडेशन’ द्वारा गुरुवार को सेक्टर 12 स्थित साईं भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मेयर श्रीमती आशा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि गुलशन भ्रांबरी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जितेन्द्र बच्चन, पिंक थाना प्रभारी रितु त्यागी, पार्षद पूनम सिंह, पार्षद संतोष राणा और संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती निभा श्रीवास्तव और उनकी टीम ने सभी अतिथियों का फूल-माला पहनाकर एवं सम्मान प्रतीक देकर स्वागत-सत्कार किया। इस मौके पर कई महिलाओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सभी ने फूलों की होली खेली और फाग के गीत पर झूमे-नाचे। एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर प्रेम एवं सौहर्द बनाए रखने की शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद में 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा का चुनाव होना है। मतदान के महापर्व में सभी शामिल हों, इसके लिए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने मतदान करने के लिए सभी को उत्साहित करते हुए ‘पहले मतदान फिर जलपन’ की शपथ दिलाई। पूर्व मेयर आशा शर्मा ने भी समारोह को संबोधित करते हुए महिलाओं को समाज में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और इस बार शत-प्रतिशत रूप से वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

सेक्पटर 15 की पार्षद पूनम सिंह ने निरंतर सामाजिक कार्यों को करते रहने के लिए निभा फाउंडेशन और उसकी पूरी टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि संस्थाएं तो बहुत हैं, लेकिन समाज के हित में काम इतनी तन्मयता के साथ निभा जी और उनकी टीम ही करती दिखती हैं। आगे भी निभा फाउंडेशन इसी तरह सक्रिय रहे, इसके लिए उन्होंने फाउंडेशन के सभी सदस्यों के प्रति मंगल कामना करते हुए आज के सफल कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
निभा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष निभा श्रीवास्तव ने 21 मार्च को आयोजित होली मिलन और महिला दिवस के इस कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का हृदय से आभार जताया है। साथ ही अपनी पूरी टीम द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनका धन्यवाद करते संपूर्ण समाज को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *