33 डुमरी उपचुनाव को लेकर की जा रही मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न

Navrashtra media bureau

रांची/गिरिडीह । 33- डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के निमित्त 33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना दिनांक 08.09.2023 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, पचंबा, गिरिडीह स्थित मतगणना केंद्र में की गई। इस दौरान सुरक्षा से लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की गई थी। इसके साथ ही विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह एवं पुलिस अधीक्षक गिरिडीह समेत काफी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद थे। मतगणना का कार्य कुल 24 चक्र में पूरा हुआ, जिसमें 33 डुमरी विधान सभा क्षेत्र के सभी 6 प्रतिभागियों को प्राप्त मतों की गणना की गई। प्राप्त मतों के आधार पर जेएमएम प्रत्यासी श्रीमति बेबी देवी विजयी रही।

*मतगणना के कुल चक्रों से प्राप्त परिणाम, राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी के नाम निम्नलिखित हैं:-*

JMM : बेबी देवी : 100231 मत

AJSU : यशोदा देवी : 83075 मत

AIMIM: अब्दुल मोबिन रिज़वी : 3471 मत

INDEPENDENT : कमल प्रसाद साहू : 712 मत

INDEPENDENT : नारायण गिरी : 610 मत

INDEPENDENT : रोशन लाल तुरी : 1898 मत

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *