ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर अगर हुआ तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा : हेमंत सोरेन  

झारखण्ड ब्यूरो

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज फ्लोर टेस्ट में पास हो गए । चंपई सोरेन ने झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है । विश्वास मत के पक्ष में 47 वोट पड़े । चंपई सोरेन को दो फरवरी को राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलायी थी ।  झारखंड में सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों की जरूरत थी । मालूम हो कि चंपई सोरेन ने पहले ही 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया था जबकि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास 29 विधायक हैं ।

 

इससे पहले चंपई सोरेन ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं.” CM चंपई सोरेन ने कहा, “देश में जो केंद्र सरकार के महाराज बैठे हुए हैं । उन्होंने केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया ।  जब-जब यहां के आदिवासी नेतृत्व अपनी क्षमता बढ़ाते हैं तो उस नेतृत्व को दबाने का प्रयास किया जाता है.”।

झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है ।  ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं.,जहां करोड़ों रुपए डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनके पास औकात नहीं है ।  इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना. अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *