सुबोध,
किशनगंज 30 दिसम्बर ।शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में विचार परिवार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा वैन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि । केन्द्रीय कृषि राज्य मंंत्री कैलाश चौधरी के दो दिवसीय दौरे के दुसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शुक्रवार सुबह नौ बजे विचार परिवार के साथ बैठक आयोजित थे।जिसमें केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ,बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष सह विद्या मंदिर के अध्यक्ष एवं मातागुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज किशनगंज के निदेशक डॉ. दिलीप जासवाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक नागर मल झावरजी,जिला संघ सह चालक अमर चन्द यादव जी,विभाग(कटिहार) सह संघ चालक नागराज नखत जी ,विभाग कार्यवाह सह अधिवक्ता सुखदेव जी,भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी मनोज सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष सुशांत गोप सहित विचार परिवार के सभी अणुषांघिक संगठन के प्रभारी बैठक में शामिल रहें।
विचार परिवार के बैठक में सीमावर्ती इस जिले की भुगोलिक स्थित पर चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस जिला के एक ओर सीमा से जुड़े बंगला देश दुसरी सीमा भारत-नेपाल का है इस नाते इस संवेदनशील जिले पर केन्द्र सरकार की सीमा रेखा पर केन्द्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर विषेश ध्यान है।वही वैठक में उपस्थित विचार परिवार के सदस्यों से केन्द्रीय मंंत्री ने यहा के मूल भुत समास्याओं पर जानकारी लिया गया। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने भूभि विवाद,घुसपैठ ,लव जेहाद एवं कृषि से जुड़े विषयों पर चर्चा किए और सभी विषयों पर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने विस्तृत चर्चा कर कहा कि केन्द्रीय सरकार बहुत जल्द भू स्वामित्व कानून बनाने पर विचार कर रही है और अन्य सभी संबधित विषयों पर भी हमारी सरकार गंभीर है । लेकिन मुस्किल ये है कि कानून का क्रियान्यवयन गैर भाजपाई राज्यों में लागू होने में कठिनाई हो सकते है ।मगर भाजपा शासित राज्यों में कानून लागू होना मुस्किल नही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन, अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *