बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रविवार को होने वाले मतगणना से ठीक पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राजभवन कोलकाता में जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। इसके बाद राज्य के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर मिथुन चक्रवर्ती को अहम जिम्मेवारी मिल सकती है। अपुष्ट सूत्रों ने यहां तक दावा किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर भी चुना जा सकता है। सूत्रों ने बताया है कि खुद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मिथुन चक्रवर्ती को मिलने बुलाया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह महज एक औपचारिक भेंट मुलाकात की तरह है इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं। हालांकि पर्दे के पीछे क्या होगा कोई नहीं जानता। बंगाल की सभ्यता और संस्कृति में घुलने मिलने के लिए संघर्ष कर रही भारतीय जनता पार्टी के लिए मिथुन चक्रवर्ती तुरुप का इक्का है। बंगाली भले मानुष और सभ्यता संस्कृति को सम्मान करने वालों के लिए मिथुन चक्रवर्ती एक बेहतर विकल्प है और भारतीय जनता पार्टी में उनके शामिल होने के बाद से ही उनके मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *