Yogesh suryawanshi 14 मार्च गुरुवार

सिवनी : जिले के समस्त जनपद सदस्य 15 मार्च से विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे भूख हड़ताल लगभग 2 वर्ष होने जा रहा है 15 वे वित्त की राशि अभी तक ग्राम पंचायतों में वितरण नहीं की गई है। वर्ष 2021-22 एवं 23-24 की कार्ययोजना टी.एस. (तकनीकी स्वीकृति) हो चुकी है। जनपद के विभिन्न समस्याओं को लेकर दिनांक 14/03/2024 का निवारण नहीं हुआ तो हम दिनांक 15/03/2024 से जनपद पंचायत सभा मंच पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल

मांग निम्न है :-

1- 15 वे वित्त की राशि पंचायत खाते में डाली जावे ।
2-पूर्व में जो बैठक हुई है उन सभी में तत्काल कार्यवाही हो ।

3-स्थायी समिति बनाई जावे ।

4- जनपद पंचायत द्वारा मत्स्य विभाग के अन्तर्गत जो तालाब का प्रस्ताव समितियों को चिहिन्त किया गया है वह मत्स्य विभाग पहुंचा जावे ।

5- भारतीय जीवन बीमा सी.ओ. जो जबरदस्ती जनप्रतिनिधियों एवं सरपंच सचिव को देबाब बीमा करने के लिए जोर दे रही है उसे बंद करवाया जावे ।

कालीन भूख हडताल पर बैठने की उपरोक्त मांगों को लेकर अनुमति प्रदान की जावे

6- ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा बंद हो

7- और भी अन्य मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *