MPEB ने बगैर मंडी के अनुमति के कैसे कनेक्शन दिया ?

Yogesh suryawanshi 02 मई, गुरुवार

सिवनी : NH44 नागपुर रोड स्थित थोक फल- सब्जी मंडी में एक व्यापारी का अबैध अतिक्रमण पर तिरपाल लगते समय गुरूवार की सुबह करेंट की चपेट में आ जाने के कारण एक हमाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचारार्थ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरूवार की सुबह लगभग 6 बजे हमाल पवन पिता मानकराम सोनवाने उम्र 35 वर्ष जो कि अरी निवासी है वह सिवनी के हडडी गोदाम में किराये का मकान लेकर रहता है और थोक फल- सब्जी मंडी में हमाली का कार्य करते हुए अपने माता पिता समेत परिवार का पालन पोशण करता है घटना वाले दिन वह काम करने गया हुआ था जहां पर एक व्यापारी ने उसे त्रिपाल बांधने के लिए कहा इस दौरान मानकराम सीढी से उपर जब त्रिपाल बांधने चढा तो उसे जोर का कंरेट लगा जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया इस कारण उसके पैर के एक अगूंठे में गडढा हो गया। इसके अलावा उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया साथ ही सीढी से नीचे गिरने के कारण उसे काफी चोटे आई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है

इनका कहना है कि- फल-सब्जी मंडी में अबैध अतिक्रमण कर व्यापारी ने मंडी की बगैर अनुमति के MPEB ने कैसे कनेक्शन दिया समझ के परे मेरे द्वारा SDM मैडम जी से जाकर बताया कि मंडी की स्वीकृति के बगैर MPEB के अबैध अतिक्रमण व्यापारियों द्वारा किया गया है मंडी का इससे कोई लेना देना नही है- प्रभारी मंडी सचिव टेकचंद धुवारे ने बताया कि जहां हमाल को कंरेट लगा उस जगह पर व्यापारियों ने अबैध अतिक्रमण कर तिरपाल डलवा रहा था तब करेन्ट लगा- टेकचंद धुवारे प्रभारी सचिव मंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *