काफिले में घायल कार्यकर्ता के खुद से मरहम पट्टी ने मतदाताओं को मोड़ा महागठबंधन के प्रत्याशी की ओर, चर्चा हुई वायरल

मनीष कुमार

मुंगेर । एनडीए प्रत्याशी और महागठबंधन के प्रत्याशियों का धुआंधार प्रचार हो रहा है और सीधे मुकाबले संभावित हो गए है।  तरफ गर्मी का पारा चढ़कर बोल रहा है तो दूसरी ओर चुनाव का पारा भी बेसुमार है। मुंगेर लोकसभा में अपनी अपनी जीत के लिए प्रतियाशी लोगो के बीच जनसंपर्क अभियान लगातार शुरू कर चुके है ।

दरअसल मुंगेर लोकसभा की सीट हॉर्ट सीट बन गई है । एक तरफ वर्तमान सांसद NDA प्रतियाशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह है तो दूसरी ओर बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी महागठबंधन की प्रतियाशी है । दोनों प्रतियाशी लोकसभा झेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे है। बाहुबल का कितना जोर चलेगा, यह बात प्रमुख है और चुनावी चर्चा का केंद्र भी यही है।

वही महागठबंधन के प्रतियाशी कल मंगलवार को अनिता देवी लखीसराय के मेदनीचौकी से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की जंहा लोगो बीच जाकर आगामी 13 मई को अपने पक्ष में वोट देने की बात कही । वही अनिता जगह जगह मंदिरों में पूजा अर्चना भी करती नजर आई। वही इनका काफिला शाम को मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड पंहुची जंहा ग्रामीणों ने पुष्प की बौछार कर उनका स्वागत किया और भरोसा दिया आपको मत मिलेगा हमलोगों से। वही  काफिला में चलने के क्रम में इनके एक कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से दुर्घटना ग्रस्त जब हो गया तभी मानवता को दिखाती हुई अनिता देवी ने अपनी गाड़ी से उतरकर उस कार्यकर्ता को मलहमपट्टी करती नजर आई और फिर उसे अपने साथ गाड़ी में बिठाकर उसे घर जाकर छोड़ी। इस बात की खबर झेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगो की सहानुभूति अनिता देवी को और जोर शोर से मिलने लगा।अगर देखा जाय तो अभी अपनी जीत के लिए प्रतियाशी जनता के बीच कुछ भी करने को तैयार है।मगर अनिता देवी पहले से मेडिकल लाइन से जुड़ी है जिस कारण उस कार्यकता को तुरंत समुचित इलाज मिला और उसे राहत मिल गई । अब देखना यह है कि मुंगेर लोकसभा की जनता 13 मई को मतदान कर किसकी नैया पार लगाती है और किसकी नैया डुबोती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *