‘इंडिया’ की बैठक में दावा किया कि गठबंधन को 295 सीटें कम से कम या फिर इससे अधिक मिलेगी, सोनिया गांधीं ने कहा- करना होगा इन्तजार 

subhash nigam/vijay shankar

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद आये एक्जिट पोल के परिणाम पर सियासत गर्म है । जहाँ भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी की तयारियों में लग गयी है और आज जेपी नड्डा के घर बैठक भी हुई है जिसमें मंथन किया गया है । जेपी नड्डा के घर बैठक में भाजपा के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए है । भाजपा के नेताओं ने तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए विश्वास जताने और वोट देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया है ।

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा , हमें परिणाम तक इंतजार करना होगा । वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को पीएम नरेंद्र मोदी का फैंटेसी पोल करार दिया और सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही है । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने करीब ढाई घंटे तक चली विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में दावा किया कि गठबंधन को 295 सीटें कम से कम या फिर इससे अधिक मिलेगी जो स्पष्ट बहुमत से अधिक है । इधर कर्ग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से जाकर मिला है और शिकायत दी है कि जिलाधिकारी मतगणना में फेर बदल कर सकते हैं ।

इधर कर्ग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की शिकायत को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गंभीरता से लिया और कांग्रेस नेताओं से कहा, कि शिकायत करें , जाँच में सहीं शिकायत होने पर चुनाव आयोग कारवाई करेगा । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस को चेताया भी और कहा कि ऐसी अफवाह नहीं फैलाएं । शिकायत दीजिये जिलाधिकारी पर मतगणना में फेर बदल को लेकर कार्रवाई होगी ।

कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने मीडिया से सोमवार को कहा, ”हमें अभी इंतजार करना होगा. हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट रहने वाला है । ” दरअसल, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ दावा कर रहा है कि उसे जनता के एग्जिट पोल में 295 सीटें मिलने जा रही है जबकि मीडिया के एक्जिट पोल सरकार प्रायोजित है व सच्चाई से विपरीत है ।

उल्लेखनीय है कि ज्यादतर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को फिर से सत्ता मिलने के आंकड़े दिए गए है । सभी एक्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 400 + की जगह 400 – (मतलब 400 सीटों से कम / अथवा 400 के करीब बताया गया है । उदाहरण के तौर पर एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल एनडीए को 353-383 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को 152-182 और अन्य को 4-12 सीट मिलने का अनुमान है । 13 एग्जिट पोल के डेटा के मुताबिक, पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और INDIA को 145 सीटों का अनुमान है। अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं ।
Sonia Gandhi On Exit Poll:

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *