पाकिस्तान को कर्ज से मुक्ति दिलाना देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती : शाहबाज शरीफ 

नेशनल ब्यूरो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक बार फिर शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिए गए हैं । पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को यह कुर्सी दूसरी बार मिली है । हालांकि शाहबाज शरीफ के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की गई बावजूद इसके रविवार को संसद में शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया गया । पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में शाहबाज को 336 संसदीय सदन में 201 वोट मिले जो संसद का नेता बनने के लिए आवश्यक मतों की संख्या से 32 वोट अधिक मिले ।  जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री क्रिकेटर इमरान खान की पाटी पाकिस्तान तारीख ए इंसाफ पार्टी के रूप में उम्मीदवार बने उमर अयूब खान को मत 92 वोट मिले ।

नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार एजाज सादिक ने पाकिस्तान के 24 वें प्रधानमंत्री के रूप में शाहबाज शरीफ के नाम की घोषणा की ।  घोषणा के बाद इमरान खान की पार्टी के समर्थक  सांसदों ने जमकर हंगामा मचाया ।  बावजूद इसके शाहबाज शरीफ की बहुमत के साथ शानदार जीत दर्ज हो गई ।

शाहबाज शरीफ ने निर्वाचन के तुरंत बाद संबोधन में देशवासियों से कहा कि वह कश्मीर की आवाम की आजादी चाहते हैं । उन्होंने कहा कि देश की जनता को जो आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, उससे मुक्त करने का प्रयास सरकार करेंगी । साथ ही गाजा में जो परिस्थितियां बनी हुई है उसके लिए पाक की आवाम से ग्लोबल साइलेंस का आह्वान सरकार करेगी । उन्होंने कहा कि इजरायल के हमले में हमास में पिछले 7 अक्टूबर से हजारों लोग मारे जा चुके हैं, जो दुखद है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेशनल असेंबली कश्मीरी और पलिस्तीनियन की आजादी के लिए रेजोल्यूशन पास करेगी । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान कर्ज पर चल रहा है और यह देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है । इसके लिए भी देश के अर्थशास्त्रियों की सेवा लेंगे और बात करेंगे ताकि देश को आर्थिक परेशानियों से मुक्त कराया जा सके ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *