डीएम की अध्यक्षता में एसकेएम में शहरी क्षेत्रों के पीडीएस डीलर्स तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक

नॉक-द-डोर, नो-योर-बूथ तथा कास्ट-योर-वोट जैसे अभियान से किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करेंः डीएम

vijay shankar

पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जन वितरण प्रणाली के सभी विक्रेताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एस के मेमोरियल में बैठक आहूत की गई। शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की उदासीनता कम करने में सभी से सक्रिय भूमिका अदा करने का आह्वान किया गया।
डीएम की अध्यक्षता में एसकेएम में शहरी क्षेत्रों के पीडीएस डीलर्स तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई जिसमें अर्बन अपैथी दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आह्वान किया गया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे ज़िला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, गाँधी मैदान, पटना में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 1500 की संख्या में पटना के शहरी क्षेत्रों के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कोषांग के द्वारा नॉक-द-डोर अभियान पूरे जिला में वृहत रूप से चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत घरों में जाकर 100% मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें बूथ के बारे में भी जानकारी दी जा रही है तथा वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि Knock the door कार्यक्रम के तहत सेविकाएं अपने पोषक क्षेत्र के सभी घरों में जाएं, उन्हें उनके बूथ के बारे में बताएँ तथा मतदान हेतु जागरूक करें। पीडीएस डीलर अपने क्षेत्रों में लोगों को मतदान हेतु जागरूक करें। स्वीप कार्यक्रम का ध्येय यह है कि एक-एक मतदाता अपने बूथ के बारे में जानें तथा निष्पक्ष ढंग से बिना किसी भय या प्रलोभन के वोट डालें। जिलाधिकारी ने पटनावासियों से अपील किया कि इसबार पटना के हर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड स्थापित करें।

विदित हो कि पटना नगर निगम के अंतर्गत बांकीपुर, कुम्हरार, दीघा तथा पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र आता है। इसके तहत निवास कर रहे परिवारों की संख्या लगभग 3,47,135 है।इसमें नगर निगम के छः अंचलों में लगभग 659 मतदान केंद्र स्थलों पर 1621 मतदान केंद्र अवस्थित हैं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, ज़िला जन-संपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, स्वीप आइकॉन नीतू नवगीत एवं अन्य ने भी मतदाता जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला।

बैठक में शहरी क्षेत्रों में पहले के चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत काफ़ी बेहतर करने पर जोर दिया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी Knock-the-Door नॉक-द-डोर अभियान सघन रूप से चला रहे हैं। पीडीएस एवं आईसीडीएस का आधार अत्यधिक है। आईसीडीएस में महिलाओं की सक्रिय भूमिका है। इसलिए मतदाता जागरूकता में आप सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

इस बैठक में आये अनेक जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी लोकतंत्र में मतदान की महत्ता पर अपना विचार प्रस्तुत किया तथा उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

उपस्थित अधिकारीगण एवं लोगों ने मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता शपथ भी लिया एवं मतदान में सभी से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *