uttarakhand bureau

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जनपद उत्तरकाशी से काष्ठ कला के दो सिद्धहस्त शिल्पियों संतराम निवासी ग्राम नाला सरतली, स्यालना तथा सुमन लाल निवासी ग्राम पैन्थर, ब्रह्मखाल का चयन, राज्य के सिद्धार्थ शिल्पियों को परंपरागत शिल्पो के संरक्षण संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु विशेष योगदान के लिए वर्ष 2023 के उत्तराखंड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार के लिए जिला स्तरीय समिति के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र, उत्तरकाशी द्वारा किया गया तथा अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया, उक्त समिति द्वारा भी उपरोक्त सिद्धहस्त शिल्पियों का पुरुस्कार हेतु चयन किया गया।
रेस कोर्स प्ले ग्राउण्ड, देहरादून में दिनांक 25 जनवरी 2024 से दिनांक 07 फरवरी 2024 तक आयोजित “स्टेट हैण्डलूम एक्सपो / राज्य हथकरघा प्रदर्शनी” के उद्घाटन समारोह में 27 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा जनपद के सिद्धहस्त शिल्पियों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र तथा योजना अन्तर्गत अनुमन्य धनराशि ₹ 1.0 लाख का चैक प्रदान करने हुए उनके काष्ठ कला क्षेत्र में किये गए कार्यों की सरहाना की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *