मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के० रवि कुमार द्वारा आज दिनाँक 21.07.2022 को राजनितिक दलों के साथ बैठक करते हुए उन्हें मतदाता सूची मे निबंधन, विलोपन, सुधार हेतु निर्धारित प्रपत्रों मे हुए संशोधन की जानकारी दी गयी.
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनाँक 1 अगस्त 2022 से सभी मतदाताओं के आधार संख्या को मतदाता सूची से जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. आधार संख्या नहीं होने पर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जायेगा, आयोग द्वारा निर्धारित अन्य 11 दस्तावेजो के आधार पर सत्यापन का कार्य किया जायेगा.
अब मतदाता सूची मे निबंधन हेतु 4 अर्हता तिथि निर्धारित की गयी है ये तिथियां हैँ 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर.
मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 मे, नाम हटाने हेतु प्रपत्र 7 मे एवं अन्य सभी सुविधाओं के लिए प्रपत्र 8 मे आवेदन किया जाना है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्य मे सभी राजनैतिक दलों से सहयोग का अनुरोध किया गया.
बैठक मे भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, सीपीआई, सीपीआई (एम) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
निर्वाचन विभाग से श्रीमती गीता चौबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी,श्री देवदास दत्ता अवर सचिव, बैठक मे उपस्थित रहे.