बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : मासस केंद्रीय कार्यालय धनबाद में जिला कमेटी की एक बैठक जिला अध्यक्ष कॉ. बिंदा पासवान के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय अध्यक्ष संह पूर्व विधायक कॉ. आनंद महतो ने कहा कि मासस का 50वां साल का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जगह की बढ़-चढ़कर भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मासस हमेशा हर प्रकार के शोषण की मुक्ति की लड़ाई एवं उसकी अस्मिता की रक्षा के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी ही नहीं बल्कि उसका नेतृत्व देकर समाजवादी विचार की दिशा दी है। मासस उत्पादक वर्ग की पार्टी है जो श्रम पर आधारित है। समाज के अंदर में गैर उत्पादक वर्ग का खात्मा मुख्य लक्ष्य है। आज जरूरत है झारखंड में यह जो झगड़ाखंड में तब्दील हो रहा है । उसे पूर्व सांसद कॉ. एके राय के बताए हुए रास्ता पर चलकर ही समाजवादी झारखंड का निर्माण संभव है। मासस के केंद्रीय महासचिव कॉ. हलधर महतो ने कहा कि मासस का जन्म निजीकरण, माफियाकरण से लड़कर राष्ट्रीयकरण का दौर से शुरू हुआ। लेकिन हमारा पार्टी का स्थापना के 50 वर्षों के बाद आज फिर से राष्ट्रीयकरण से निजी करण एवं मुक्ति की जगह माफिया करण पनप रही है। इसके खिलाफ जुझारू संघर्ष करने की जरूरत है। बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि सिंदरी में स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी जगह से बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की रणनीति बनाई गई। साथी दिनांक 23 मार्च 2022 शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की सांझा शहादत दिवस के अवसर पर बरवडा स्थित कॉ. सुरेश भवन में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव बबलू महतो, जिला सचिव दिलीप कुमार महतो, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, बिजली देवी, राणा चट्टराज,गणेश महतो, टूटून मुखर्जी, बादल, मुक्तेश्वर महतो, विश्वजीत राय, अजय महतो, संतोष रवानी,साथी मंडल, रुस्तम अंसारी, रामप्रवेश यादव, हरेमुरारी महतो, मुमताज अंसारी, सुभाष मुर्मू, वेद प्रकाश सिंह, देवाशीष पांडे, राजेश बीरूवा, आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *