धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): झारखंड सरकार बनी हुई आज एक वर्ष हो गई है। इन एक वर्षों में अगर ज्यादा गोली बम चली है तो बाघमारा विधानसभा में चली है। हमारे दर्जनों कार्यकर्ता के घर में बराबर गोली बम चलाई गई है। कतरास स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक ढुलू महतो ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेरे दर्जनों कार्यकर्ता के ऊपर गोली बम चल रही है ? तो यदि मेरे और मेरे परिवार के ऊपर ऐसी घटना होती हैं तो उसके जिम्मेवार जलेश्वर महतो और बियाडा अध्यक्ष विजय झा और यहां के जिला प्रसाशन और राज्य सरकार की होंगी। एक अखबार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ वायरल हुआ कि विधायक को टारगेट बनाया जा रहा है। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर बुके डायरी पेन देकर सम्मानित किया। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से जलेश्वर महतो के आतंक से मुक्त कराए जिला प्रसाशन और राज्य सरकार। ढुल्लू महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा के हर एक क्षेत्र में गोली बम की तड़तड़ाहट सुनाई सभी लोगो को दे रहा है।और वैसे क्रिमिनल पर कोई कर्रवाई नही हो रही है। वैसे क्रिमनल लोगो को संरक्षण देने वाले यहां के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो है। बाघमारा आज उनके गुंडे लोग फल फूल रहे है। भारतीय जनता पार्टी ऐसे गलत काम करने वाले और करवाने वाले के खिलाफ प्रसाशन कार्रवाई नही किया तो आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर महेश, कंचन चौरसिया, भरत शर्मा, शेखर सिंह, राकेश सिंह , पप्पू सिंह, प्रभात मिश्रा, सूर्य देव मिश्रा, मुकेश झा, प्रदीप पांडे, कुंदन सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, मनोज लाल, श्याम किशोर कल्लू ,सोनू शर्मा , राजेश सिंह, बच्चा सिंह, हरेंद्र सिंह, चिंटू सिंह, राजेश यादव, आनंद यादव, हुलाश यादव, पप्पू साव आदि अन्य उपस्थित थे।