ब्रह्मपुत्र मेल में मिला 99 किलो गांजा, लगभग 18 लाख दाम
मुकेश कुमार सपेट (जमालपुर आरपीएफ के इंस्पेक्टर)
मनीष कुमार
मुंगेर । जमालपुर रेल पुलिस को ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन में मिला 99 किलो गांजा जिसे बरामद कर लिया। गंजा की कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है।
मूँगेर जिले के जमालपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली की ब्रह्मपुत्र मेल ट्रैन के एसी कोच में गांजा की खेप लायी जा रही है । इसी सूचना पर आरपीएफ और स्कॉट टीम को अलर्ट किया गया ,वही जब ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ और स्कॉट टीम द्वारा एसी कोच को चेक किया गया जंहा कोच संख्या ए वन 33 नंबर सीट के नीचे लवारिश अवस्था में तीन बडा बैग बरामद किया।
वही जब सीट पर बैठे यात्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैग मेरा नहीं है जिसके बाद तीनो बैग को उतारकर जमालपुर स्टेशन पर रखा गया ,वही जब बैग को खोला गया तो बेग में गांजा के कई पैकेट थे ,जिसके बाद स्कॉट टीम को और एसी कोच में सर्च करने को कहा गया जंहा सर्च करने के दौरान तीन और बैग मिले जिसमे भारी मात्रा में गांजा के पैकेट मिले, जिसके बाद स्कॉट की टीम ने अभयपुर स्टेशन पर उतार लिया। भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी को लेकर जमालपुर आरपीएफ के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि कुल 99 किलो गांजा की बरामदगी की गयी है,जिसका बाजार मूल्य लगभग 18 लाख रुपये है। उन्होंने कहा इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।