भारत में घुसपैठ करने वाला जिन्दा वापस नहीं लौट सकेगा : जनरल एमएम नरवणे

जम्मू ब्यूरो
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आज गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों के सफाए के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार करने की कोशिश करने वाले आतंकवादी जिंदा नहीं बचेंगे । उन्होंने कहा कि यह संदेश पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों के लिए बेहद साफ है कि जो भी भारत में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा को पार करेगा, इसी तरह से निपटा दिया जाएगा और वे वापस नहीं जा सकेंगे । एनकाउंटर के दौरान चार आतंकवादी मारे गए और उनके पास से 11 एके-47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य खतरनाक उपकरण बरामद किए गए । आतंकियो ने कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ की थी और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे ।

बताया जा रहा है कि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की फिराक में थे. तड़के सुबह गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी । इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. ये आतंकी ट्रक में बैठे हुए थे और वहीं से ही सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे । सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई । जवाबी कार्रवाई से आतंकवादी पास में जंगल की ओर भागने लगे मगर बच नही सके ।

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने चावल की बोरियों से लदे ट्रक में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सुरक्षा बलों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के बीच बेहतर तालमेल रहा । उन्होंने कहा कि दुश्मनों और आतंकवादियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि जो भी हमारी ओर घुसपैठ करने की कोशिश करेगा, उसे इसी तरह से निपटाया जाएगा और वे पीछे नहीं लौट सकेंगे ।

सेना प्रमख नरवणे से नगरोटा में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए सफल ऑपरेशन पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था जिसमें चार आतंकवादी मारे गए थे । माना जा रहा है कि इन चारों आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *