vijay shankar

पटना : पटना विश्वविद्यालय में आसन्न छात्र संघ के चुनाव को ध्यान में रखकर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रमुख साथियों की बैठक आज पार्टी कार्यालय में हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू तथा प्रदेश प्रधान महासचिव अवधेश कुमार लालू की विशेष उपस्थिति में और जन अधिकार छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में छात्र संघ के चुनाव में मजबूती से उतरने का निर्णय लिया गया ।

 

बैठक में इस बात पर गंभीर चर्चा हुई हुई की हाल के दिनों में जब से छात्र संघ का चुनाव हो रहा है जन अधिकार छात्र परिषद की मजबूत दावेदारी हर साल रहती है.प्रत्येक वर्ष हमारे प्रत्याशी सफल होते रहें हैं.वर्तमान में निर्वाचित अध्यक्ष और संयुक्त सचिव छात्र परिषद का ही है.बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्याशियों को चयन करने हेतु 7 सदस्य की कमेटी बनाई गई. इस कमेटी की अध्यक्षता छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद करेंगे. तथा इसमें पटना विश्वविद्यालय के निवर्तमान छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव आजाद चांद, छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रोशन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष आकाश कुमार, धर्मेंद्र पासवान एवं शालिनी कुमारी को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी को 10 दिनों के अंदर छात्र संघ के चुनाव में विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के 3-3 नाम देने का निर्देश दिया गया है ।

 

इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रौशन शर्मा ने बताया कि बैठक में पटना विश्वविद्यालय जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष शांतनु कुमार परिषद के वरिष्ठ नेता दीपांकर कुमार, प्रेम कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार आदि भी शामिल थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आरा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित