दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग
गया (श्याम किशोर) बीते दिनों जीडी गोयनका के आठवीं कक्षा के छात्र कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ,राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया शहर के बाटा मोड़ स्थित मृतक छात्र कृष्ण प्रकाश के घर पहुंचे। जाप नेताओं ने छात्र के परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी लिया एवं संवेदना प्रकट किया। जाप नेताओं ने कहा कि परिजनों से बातचीत के दौरान पता चला है कि जीडी गोयनका स्कूल के शिवेंदु नामक शिक्षक के द्वारा छात्र कृष्ण प्रकाश को प्रताड़ित किया गया था जिसके बाद उसकी मृत्यु हुई है। इसके बाद इस घटना को लेकर चाकंद थाने में स्कूल प्रबंधन एवं उक्त शिक्षक के विरुध एक मामला भी दर्ज किया गया है परंतु स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा रहा है ।इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना निंदनीय है ।उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजते हैं अगर इसके बावजूद इस तरह की घटना घटती है तो स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेदार है ।उन्होंने यहां के वरीय पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि ऐसे शिक्षक और स्कूल प्रबंधन पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए ।साथ ही राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के द्वारा पूर्व से घोषित कार्यक्रम आगामी 7 मार्च को राजभवन मार्च करने का है जिसमें यह मुद्दा भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसके लिए भी जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेगी। छात्र कृष्ण प्रकाश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित नेताओं ने उनके आत्मा शांति के लिए नमन किया ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ बिनोद मरांडी युवा शक्ति जिलाध्यक्ष ओम यादव, मुकेश नारायण के अलावे कई नेता उपस्थित थे।