ऊर्जा विभाग के माननीय मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्रीमती शीला मंडल हुईं शामिल
बसों को सीएनजी में परिवर्तित करने का मामला प्रक्रियाधीन, जल्दी ही सभी बसें सीएनजी में होगी परिवर्तित… शीला मंडल
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जदयू के प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के माननीय मंत्री श्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं परिवहन विभाग के माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल शामिल हुईं। इस दौरान राज्य की अलग-अलग स्थानों से आए हुए आम जनों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया गया और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कार्यकुशलता की प्रेरणा से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिहार सरकार के माननीय मंत्रीगण सप्ताह के 4 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को शामिल होते हैं। इस दौरान दूर-दूर से आए लोग माननीय मंत्रीगण से सीधा संवाद करते हैं और इसके माध्यम से माननीय मंत्रियों के द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जिस तरह से बिहार में न्याय के साथ समावेशी विकास कर रहे हैं और पूरे राज्य में विकास कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है। उसका लाभ समाज के सभी वर्गों जो आसानी से प्राप्त हो। पहले जनसमस्याओं का समाधान होना एक बड़ी चुनौती थी जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। इस जनसुनवाई के माध्यम से सरकार ने आम जनों को बड़ी राहत दी है।
इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के माननीय मंत्री श्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जातीय जनगणना के मामले में जल्द ही कोई निष्कर्ष निकलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि इसको लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और सर्वदलीय बैठक के माध्यम से निश्चित तौर पर इसका समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड शुरू से ही जातीय जनगणना के पक्ष में है लेकिन सर्वदलीय बैठक के
माध्यम से इसका समाधान निकाले जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली की किल्लत ना हो इसके लिए 13000 करोड़ की राशि को कैबिनेट से मंजूरी मिली है और इसके तहत काम किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने विश्वेश्वरैया भवन में बीते बुधवार को लगी भीषण अग्निकांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भी घटना हुई है उसके पीछे कोई ना कोई कारण निश्चित तौर पर होगा, इसको लेकर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए मेंटेनेंस पाॅलिसी को ठीक से लागू की जाएगी।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि बिहार में सी0एन0जी0 को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसके तहत बस मालिकों को साढ़े सात लाख तक राशि मदद के तौर पर देने का प्रावधान किया गया है ताकि बिहार के बसों को सीएनजी बसों में परिणत किया जा सके। आने वाले समय में जल्द ही बिहार की बसों को सीएनजी में तब्दील करने में सफलता मिलेगी।
उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी एवं मुख्यालय सचिव श्री वासुदेव कुशवाहा मौजूद रहें।