जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना से जंग में सेवाभाव से जुटने और लोगों को जागरुक करने का पार्टी कार्यकर्ताओं से किया आह्वान
विजय शंकर
पटना । कोरोना महामारी से बिहारवासियों की सुरक्षा के लिए नीतीश सरकार एक मई से 18 से 44 वर्ष के करीब साढ़े पांच करोड़ युवाओं को भी फ्री टीका देने की तैयारी कर रही है। फ्री कोरोना टीकाकरण के इस महाअभियान के मद्देनजर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इसमें सेवाभाव के साथ जुड़ने और लोगों को सहयोग करने का आह्वान किया है।
श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य सरकार लोगों की कोरोना से सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है और कई दूरदर्शितापूर्ण फैसले लिए हैं। इसमें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को राज्य सरकार की ओर से फ्री टीका देने की घोषणा भी शामिल है। जदयू कार्यकर्ता एक मई से शुरू हो रहे इस महामुहिम का हिस्सा बनने के लिए आगे आएं। खुद भी टीका लें और अपने क्षेत्र के ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को टीकाकरण से होने वाले लाभों के प्रति जागरुक करें। साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने और नजदीकी टीकाकरण केन्द्र की जानकारी उपलब्ध कराने में जरूरी सहयोग करें।
श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता सभी राज्य एवं जिला स्तरीय सरकारी हेल्पलाइन के साथ-साथ जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टरों के नंबर अपने पास रखें और अपने क्षेत्र के कोरोना मरीजों को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह एवं अन्य मार्गदर्शन प्राप्त करने में सहयोग करें।
श्री सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान से कोरोना से जंग में बड़ी मदद मिल रही है। अब तक का अनुभव यह रहा है कि जिन लोगों ने कोरोना टीका लिया है, उनके पॉजिटिव होने की संभावना अत्यंत कम है और यदि वे पॉजिटिव होते भी हैं तो उनकी हालत गंभीर नहीं होती है। इसके बावजूद कुछ लोग सरकार के टीकाकरण अभियान को विफल करने के लिए तरह-तरह की अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसलिए जदयू के कार्यकर्ता नजदीकी टीकाकरण केन्द्र से संपर्क स्थापित कर और अपने क्षेत्र के जदयू से जुड़े चिकित्सकों से सही जानकारी हासिल कर उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और अफवाहों को विराम दें।