vijay shankar
पटना/ जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधान पार्षद व प्रवक्ता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अब तक टला नहीं है। देश के करीब 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर लगातार 10 फीसदी के पार है। ऐसे में हमें कोरोना अनलाॅक के तहत दी जा रही छूट को खतरा कम होने जैसा मानकर नहीं चलना चाहिए।
प्रो. नंदन ने कहा कि देश में कोरोना के मामले अभी खत्म नहीं हुए हैं। बुधवार को भी 42,625 नए मामले राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज किए गए हैं। प्रदेश स्तर पर 60 नए केस दर्ज हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने में सरकार की ओर से किए गए इंतजाम की भूमिका सबसे अहम रही है।
प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संवेदनशील है। लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को वे सड़कों पर औचक निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व सारण जिलों का आॅन स्पाॅट जायजा लिया। देखा है कि लोग कोरोना नियमों को लेकर कितने सजग हैं? किस प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है। 6 अगस्त के बाद अनलाॅक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाना है। माननीय मुख्यमंत्री इस बार अपने स्तर पर किए गए निरीक्षण के आधार पर छूट का दायरा बढ़ाने संबंधी नीति पर विचार करेंगे। हम सबको इस गंभीर संकट के काल में खुद को और अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करना है।
प्रो. नंदन ने कहा कि कोरोना प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद मंडियों व बाजारों में जिस प्रकार की भीड़ होती है, वह खतरनाक है। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को लेकर सरकार सचेत है। तैयारी की जा रही है। हर अस्पताल को लेकर योजना तैयार की गई है। सरकार ने आॅक्सीजन की उपलब्धता, उत्पादन व रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया है। बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। सरकार की तैयारी पूरी है। प्रदेशवासियों को संयम बरत कर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर, मास्क लगाकर, अपनी बारी आने पर टीका लगवाकर इस खतरे को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।