प्रतिरोध मार्च निकालने वाले पहले अपने 15 वर्षों का काला इतिहास पलट लें- रत्नेश सदा

विजय शंकर

पटना, 18 जुलाई । गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल एवं माननीय मद्य निषेध मंत्री श्री रत्नेश सदा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज पूरी मजबूती से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ है, राजद केवल भ्रम फैलाने के लिए अनर्गल दावे कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है, हमारे नेता न किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं। आपराधिक कृत्य करने वाले कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते हैं। श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि राजद को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उनके शासनकल में कितनी भयावह स्थिति थी। महिलाएं एवं बहन-बेटियों का घर से बाहर निकलना दूभर था।

माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा ने राजद के प्रतिरोध मार्च पर बयान देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को मार्च निकालने एवं अभिव्यक्ति का अधिकार प्राप्त है लेकिन कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हाय तौबा मचाने वाली राजद को सबसे पहले अपने 15 वर्षो का काला इतिहास पलटना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद के जंगलराज में दलितों को निशाना बनाया जाता है और बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जाती थी। आज नीतीश सरकार में आपराधिक घटनाओं पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई होती है और पीड़ितों को ससमय न्याय मिलता है।

इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, श्री लोकप्रकाश सिंह एवं  प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *