navrashtra media bureau

पटना : बिहार जनता दल(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि 7 मई को झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल एवं अररिया लोकसभा की सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होना है। एनडीए गठबंधन के लिहाज से यह पांचों सीटें बेहद महत्वपूर्ण है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर मोदी-नीतीश की जोड़ी को जनता का आपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ था और हमारे गठबंधन के सभी उम्मीदवारों ने यहां जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार जीत के अंतर को बढ़ाना है।

बीते वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार के परस्पर सहयोग से इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में चैमुखी विकास देखने को मिला है। समाज के हर वर्ग तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि विकास की गाड़ी यूंही अनवरत बढ़ती रहे इसके लिए एनडीए उम्मीदवार को पुनः भारी मतों से विजयी बनाना है। एनडीए गठबंधन को मिला प्रत्येक वोट विकसित भारत और विकसित बिहार के निर्माण में निर्णायक साबित होगा।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नए पीढ़ियों की चिंता है जबकि विपक्षी पार्टियों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। एनडीए सरकार पूरी ईमानदारी और तत्प्रता से जनकल्याण की दिशा में काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने तीसरे चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी अपील की और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की आवश्यकता है। सभी मतदाताओं को अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *