विकास के नाम पर हमारे नेता के सामने खड़ा होने लायक भाजपा में कोई चेहरा नहीं: उमेश सिंह कुशवाहा

नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो 

पटना। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुढ़नी में हमलोग बहुत कम अंतर से हारे हैं। भाजपा के लोगों ने जो हथकंडे अपनाये हैं और हमारी जनता को भटकाने का काम किया है वो जग जाहीर है। किस प्रकार भ्रम फैला कर लोकतंत्र की हत्या की गयी, वह सारी बातें आप मीडिया के लोग बखूबी जानते हैं। भाजपा का असली चेहरा साम्प्रदायिकता और जातिवाद का है। कुढ़नी में उन्होंने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और कुढ़नी की जनता ने अभी जो फैसला सुनाया है वह सिरोधार्य है। उन्होंने कहा कि दस दिसंबर को कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। जबकि 11 दिसंबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में पार्टी का खुला अधिवेशन होगा, जिसमें हमारे दल के सभी माननीय नेता, सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी एवं पार्टी के अन्य साथियों को बुलाया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी प्रकार का विश्लेषण करने के पक्ष में हम नहीं हैं। महागठबंधन के हम सभी लोग, हमारे घटक दल के सभी साथी एक साथ बैठकर समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगेस महागठबंधन के प्लेटफार्म पर बैठ जो तय करेंगे, उससे आप सबको अवगत कराएंगे। महागठबंधन के हमारे सर्व माननीय नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को ऊंचाई पर ले जाने का जो काम किया है, विकास के जो नए आयाम खड़े किये हैं वो जग जाहीर है। भाजपा के पास विकास के नाम पर हमारे नेता के सामने खड़ा होने लायक कोई चेहरा नहीं है। चुनाव के दौरान हर वर्ग के लोगों में महागठबंधन की स्वीकार्यता दिखाई पड़ी। हमारे नेता के विजन का कई अन्य राज्य सरकारों के साथ ही केन्द्रीय सरकार ने भी अनुसरण करने का काम किया है।  

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हमारे घटक दल के जो लीडर हैं, उनकी जो राय आती है तो हम लोग उस पर बात करते हैं। महागठबंधन में चट्टानी एकता के साथ हमारे तमाम साथी एक हैं, कोई खींचतान नहीं है। आप मीडिया के लोग भरोसा रखिए और इस जीत से भाजपा के लोगों को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है।  राजनीति में हार-जीत होती ही रहती है, यह लोकतंत्र का पहलू है पर हमलोग हार से घबराने वाले लोग नहीं हैं क्योंकि जो गिरता है वही संभलता है। आगे हमलोग और बेहतर कैसे करें, इस पर महागठबंधन के हम सभी साथी समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाएंगे।  

प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हमलोगों को काफी प्रसन्नता है कि बिहार को इसका सौभाग्य मिला। दस दिसंबर को कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। जबकि 11 दिसंबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में पार्टी का खुला अधिवेशन होगा, जिसमें हमारे दल के सभी माननीय नेता, सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी एवं पार्टी के अन्य साथियों को बुलाया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *