विजय शंकर
पटना : तारापुर विधानसभा उप-चुनाव में एनडीए समर्थित जद(यू.) उम्मीदवार श्री राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर जद(यू.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ समेत एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जद(यू.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने तारापुर के दिवंगत विधायक मेवालाल चौधरी को याद करते हुए क्षेत्र के विकास में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिवंगत मेवालाल चौधरी ने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्याे की चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जब से बिहार में सत्ता की बागडोर संभाली तबसे बिहार का तेज गति से विकास हो रहा है। बिजली, स्वास्थ्य, सड़क समेत हर क्षेत्र में विकास के बेहतर काम हुए।
उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी हर कोई जानता है। बिहार में आतंक का राज चलता था, पति-पत्नी की सरकार में अपहरण का उद्योग चल रहा था। हर दो दिन पर किसी न किसी का अपहरण हो जाता था। लेकिन आज बिहार में विकास का उद्योग चल रहा है। बिहार की जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया। श्री नीतीश कुमार ने पिछले 16 सालों में बिहार में क्या किया यह लोगों को बताने की जरूरत नहीं है। 2005 के पहले राज्य में सड़कों की हालत कितनी दयनीय थी, हर कोई जानता है। पहले बिजली की क्या स्थिति थी लेकिन आज गांव-गांव जगमग है और हर घर को बिजली मिल रही है। पहले अस्पतालों में एक महीने में मात्र 39 लोगों का इलाज होता था लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार का ही नतीजा है कि आज एक महीने में लगभग 10 हजार लोगों का इलाज हो रहा है। पहले शाम होने के बाद कोई अपने घर से नहीं निकलता था लेकिन आज लोग निर्भीक होकर कहीं भी आते जाते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लोगों के दिल में बसते हैं। उन्होंने लोगों से नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस अवसर पर जद(यू.) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा, श्री मंगल पाण्डे, श्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री श्री सुमन मांझी, श्री चदंन सिंह, श्री संतोष सहनी, मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री श्री जयंत राज, मंत्री श्री जमा खान, सांसद श्री गिरधारी यादव, विधान पार्षद श्री संजय सिंह, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, श्री सुदर्शन कुमार, पूर्व मंत्री श्री शैलेश कुमार एवं पूर्व विधान पार्षद श्री संजय प्रसाद उपस्थित थे। यह जानकारी कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी।