युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी और रोजगार देना नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता – विजय कुमार चौधरी
विजय शंकर
पटना, 18 जून। प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार जनता दल (यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा और बिहार सरकार के मा0 जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर पार्टी के मा0 विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह मा0 विधानपार्षद श्री नीरज कुमार, मा0 विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, मा0 विधायक श्री विनय कुमार चैधरी, प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिषेक झा एवं प्रो0 नवीन आर्या मौजूद रहें।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सिर्फ काम में विश्वास रखते हैं लेकिन विपक्षी पार्टियां बेगैर किसी काम के झूठा श्रेय लेने के लिए व्याकुल रहती है। नीतीश सरकार द्वारा वर्ष 2020 में सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था। आज हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकारी नौकरी देने के मामलें में हमारी सरकार 12 लाख के आँकड़े तक पहुँचने वाली है और रोजगार के क्षेत्र में यह आंकड़ा लगभग 22 लाख तक जाएगा यानी किए गए वादे से भी दोगुना। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सीमित संसाधनों के बावजूद भी बिहार की प्रगति को नई गति दी है।
मा0 मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वर्ष 2020 में जब मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तब हमनें सात निश्चय पार्ट-2 के तहत अपने तय कार्यकर्मों की रूपरेखा जनता के सामने रखी थी। खासतौर पर युवाओं से जुड़े समस्याओं पर हमारी सरकार ने विशेष जोड़ दिया था और उनके नौकरी व रोजगार के लिए
विस्तृत कार्ययोजना बनाई। श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां कुछ भी दावे करती रहे लेकिन मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नौकरियों से जुड़ें विभागवार प्रमाणिक आँकड़े जारी कर यह साबित कर दिया कि युवाओं के हित में काम करना नीतीश सरकार की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय पार्ट-2 के तहत अब तक 5 लाख 16 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई है, 1 लाख 99 हजार पदों के लिए नियुक्ति की तमाम प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है अब सिर्फ नियुक्ति पत्र वितरण होना बाकी है, सरकार द्वारा विभिन्न आयोगो को 2 लाख 11 हजार नए नियुक्ति की अधियाचना भेजी जा चुकी है, इसके आलवे हमारी सरकार अगले 1 वर्ष में लगभग 3 लाख पदों पर नियुक्ति करेगी। बिहार की जनता से हमनें जो वादे किए थे उसे ससमय पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों का नतीजा है कि हमनें तय लक्ष्य से बेहतर परिणाम हासिल किए हैं।
श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि वर्ष 2020 में जब एनडीए की सरकार बनी तभी से युवाओं को नौकरी देने का सिलसिला निरंतर चल रहा है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि किसी खास समयावधि में नौकरी दी गई, यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी है एवं आने वाले एक वर्ष में हम इसे और अधिक मुस्तैदी से करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी नियुक्तियाँ हुई है वह मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सकारात्मक पहल और दृढ़ संकल्प का परिणाम है, किसी अन्य को इसका श्रेय लेने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि प्रदेश की जनता हकीकत से वाकिफ है।