पटना : जेडीयू के नवनिर्मित राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बताया कि आरजेडी के तरफ से उन्हें ऑफर दिया गया था पर उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया गया हैं । ज्ञात हो कि आरजेडी की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को ऑफर दिया गया था कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें तो राजद साथ रहेगा ।
जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने नेता के दम पर चलती है और हमें किसी ऑफर की कोई जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा कि हमलोग किसी के पास दरखास लेकर नहीं खड़े है । हमारी अपनी ताकत है । हम अपनी ताकत के बदौलत आगे रहेंगे । जेडीयू को आरजेडी की मदद की जरूरत नहीं है ।
आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना महामारी में नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया । बिहार की तुलना अमेरिका से करते हुए कहा कि हमारे व्यवस्था अमेरिका से भी बढ़िया है । जदयू के जो 7 निश्चय पार्ट 2 के घोषणा पत्र में कोरोना का टीका मुफ्त में देने की घोषणा को पूरे बिहार के लोगों के लिए मददगार बताया । कोरोना से लड़ने के लिए मुकम्मल व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है. जिससे सभी को टीका लग सके । उन्होंने कहा कि कोरोना पर राजनीतिक रोटी नहीं सेंकना चाहिए.बल्कि सभी को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि सभी लोग ले सकें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *