स्लम के बच्चों के बीच केक, काॅपी, पेन, सैनिटाइजर, मास्क एवं चाॅकलेट्स बांटे
विजय शंकर
पटना : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जी का 70 वां जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया। इसके पश्चात स्लम के बच्चों के बीच केक, काॅपी, पेन, सैनिटाइजर, मास्क एवं चाॅकलेट्स का उन्होंने वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने बिहार के अविस्मरणीय विकास का श्रेय नीतीश जी को देते हुए कहा कि इसीलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता हर मतदान केंद्र पर विकास दिवस के रूप में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को मना रहे हैं।
इस अवसर पर सबीउद्दीन अहमद, कंचनमाला चैधरी ,पृथ्वी नाथ पासवान अनिल कुमार झा, जनार्दन पटेल, मुकेश कुमार, मनोज गुप्ता, नागेंद्र कुमार, राजेन्द्र सिंह ,अरुण कुमार सिंह, धनंजय शर्मा, शोभा देवी, माधुरी कुमारी, श्यामबहादुर यादव, नागेंद्र गिरी, दिनेश चंद्र वंशी, सरोज देवी, एजाज अहमद, इम्तियाज मुखिया आदि।
जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ एवं बुनकर प्रकोष्ठ ने मिलकर मनाया विकास दिवस
जदयू मीडिया सेल ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप की अगुआई में पूरे उत्साह के साथ अपने नेता ‘विकासपुरुष’ श्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर डॉ. अमरदीप ने जदयू मीडिया सेल मुख्यालय में मीडिया सेल के पदाधिकारियों के संग केक काटा। इस दौरान मीडिया सेल प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. धीरज सिन्हा, सुश्री विनीता स्टेफी पासवान, श्री संतोष चौधरी, श्री संजय चन्द्रवंशी, श्री अभय विश्वास भट्ट, श्री अमित नारायण, मीडिया सेल तकनीकी समिति के सदस्य श्रीमती राधा रानी, श्री आशुतोष सिंह राठौड़, श्री आदित्य राज, श्री चंदन कुमार, श्री शुभम कुमार, महादलित प्रकोष्ठ के प्रवक्ता श्री नबीस नवेन्दु, उपाध्यक्ष श्री राम कुमार, युवा जदयू के श्री सुनील पाठक, जदयू सेवादल के श्री अंशु सिंह सिक्रीवाल आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि यह हमलोगों का सौभाग्य है कि हमलोग श्री नीतीश कुमार के युग में हैं और उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उन्होंने न केवल बिहार को अंधकार युग से निकाला बल्कि भारतीय राजनीति का नया प्रतिमान भी गढ़ा। उनके शासनकाल में बिहार के लिए हुए अनगनित विकास कार्यों को जदयू मीडिया सेल के दो हजार से अधिक कार्यकर्ता समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने में दिन-रात लगे हुए हैं।
उधर मंत्री मदन सहनी के आवास पर भी धूमधाम से विकास दिवस मनाया गया। इस मौके पर मंत्री श्री मदन सहनी, पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द निषाद, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उत्तर एवं दक्षिण बिहार के अध्यक्ष श्री संजय मालाकार एवं श्री प्रवीण चन्द्रवंशी, बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राजेश पाल, सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह निषाद, जदयू नेता श्री शिवशंकर निषाद आदि ने मिलकर 70 पाउंड का केक काटा।
मंत्री महन सहनी ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अथक प्रयासों से अतिपिछड़ा समाज आज विकास की मुख्यधारा में है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके और हर वर्ग का विकास किया है।
प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य ने कहा कि स्वतंत्र भारत में न्याय के साथ विकास को अगर वास्तव में किसी नेता ने जमीन पर उतारा है तो वे श्री नीतीश कुमार हैं। उन्होंने विकसित बिहार का खाका तैयार किया है और अतिपिछड़ा समाज भी उसका हिस्सा है, यह बड़ी बात है।