20 अगस्त को राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम।
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । रविवार, 20 अगस्त 2023 को राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ, विधानपार्षद सह मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष एवं दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ ने कहा कि जदयू समाजवादी विचारों के प्रति समर्पित पार्टी है। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने हेतु 1 जुलाई से ही दोनों प्रकोष्ठों का संयुक्त प्रमंडलीय कार्यक्रम हो रहा था, जिसका भव्य समापन 20 अगस्त को राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होना है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेश भर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह कार्यक्रम हर लिहाज से ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 18 वर्षों में हुए अभूतपूर्व कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा और इसके साथ-साथ भाजपा की नकारात्मक राजनीति और उसके फर्जीवाड़े की पोल भी खोली जाएगी।
इस मौके पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप ने बताया कि 20 अगस्त के कार्यक्रम में प्रशिक्षण और संवाद के साथ ही स्थानीय मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ और नुक्कड़ सभा का आयोजन भी होगा। दोनों प्रकोष्ठों के साथियों की इसमें शानदार सहभागिता होगी।