विजय शंकर 
पटना : प्रदेश जद(यू.) कार्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जद(यू.) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी और माननीय विधान पार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार जी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। नीतीश सरकार के 16 साल पूरे होने पर प्रेस को संबोधित करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार की चौथी पारी के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस बीच सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की। सात निश्चय योजना के प्रथम फेज में बिहार के हर पंचायत और हर वार्ड की तस्वीर बदली हैं। उन्होंने कहा कि सात निश्चय के दूसरे फेज में भी बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाया जाए, इसको लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत हर क्षेत्र में क्रांति लाई गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी की सोंच का ही प्रतिफल है कि आज बिहार विकास की गाथा लिख रहा है। बीते 16 वर्षों में बिहार ने जो ऊंचाई प्राप्त किया है, यह देश और दुनिया देख रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सुशासन की सरकार के 16 वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर 2021 को पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी शामिल होंगे।
वहीं संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माननीय विधान पार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने बताया कि सरकार के 16 साल पूरे होने पर पार्टी ने तय किया है कि ‘समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल’ पार्टी का नारा होगा। श्री नीरज कुमार ने बताया कि आगामी 24 नवंबर को प्रदेश मुख्यालय के साथ साथ सभी जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सरकार की उपलब्धि और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों के सामाजिक प्रभाव पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी देश की राजनीत में एक मात्र ऐसे नेता हैं जो घोषणा पर नहीं बल्कि निश्चय की बुनियाद पर लड़ते हैं। यही राजनीत की भीड़ में उन्हें दूसरों से अलग करता है। वे जनता से जो वादा करते हैं उसे पूरा करने के बाद वोट मांगने के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स विद डिफरेंट के साथ काम करनेवाले माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार ने बिहार में विकास की पटकथा लिखी है। सात निश्चय पार्ट वन की अपार सफलता के बाद जनता का जनादेश मिलने के बाद सात निश्चय पार्ट टू पर हमलोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए सरकार ने जो काम किया है उससे कोई इनकार नहीं कर सकता है। मानव विकास सूचकांक को बेहतर करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
इस अवसर पर श्री मृत्युंजय कुमार सिंह प्रदेश महासचिव एवं श्री वासुदेव कुशवाहा प्रदेश सचिव मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *